वाराणसी। सिगरा थाना स्थित आईपी माल के समाने सड़क पर खड़़ी बाइक में चाबी लगाते ही आग लग गई। देखते ही देखते बाइक धू-धूकर जलने लगी। इससे मौके पर अफरातफरी मच गई। बाइक सवार के साथ ही राहगीर भाग खड़े हुए।
पांडेयपुर निवासी विश्वरंजन सिंह शनिवार की सुबह सिगरा स्थित आईपी माल के सामने अपनी बाइक खड़ी कर चाय पीने लगे। चाय पीने के बाद उन्होंने बाइक स्टार्ट करने के लिए चाबी लगाकर आन किया तभी अचानक बाइक में आग लग गई। देखते ही देखते ही इंजन और आयल टैंक वाला हिस्सा धू-धूकर जलने लगा। अचानक बाइक में आग लगने से मौके पर अफरातफरी मच गई। बाइक सवार के साथ ही आसपास मौजूद लोग भाग खड़े हुए।
More Stories
घर का ताला तोड़कर दो घंटे में ही चोरों ने उड़ाए लगभग तीस लाख के नगदी और गहनें
डीजल लोकोमोटिव वर्क्स जिसका नाम बदल कर अब बनारस लोकोमोटिव वर्क्स कर दिया गया है उसने अपना दस हज़ारवा लोको इंजन राष्ट्र को समर्पित किया
खेलों बनारस का हुआ आयोजन बच्चों ने लिया भाग