सुहेलदेव की जयंती धूमधाम से मनी

मेधावी हुए सम्मानित

पिंडरा।
बसन्त पंचमी के तिथि को आयोजित होने वाले महाराजा सुहेलदेव जयंती समारोह गुरुवार को खालिसपुर स्थित पंचायत भवन पर धूमधाम से मनाई गई।
लगातार 28 वर्ष से राष्ट्रवीर सुहेलदेव आयोजन समिति के बैनर तले आयोजित होने वाले कार्यक्रम के दौरान उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए वक्ताओं ने कहाकि गाजी मियां से लड़ाई लड़ने और हराने वाले शासक ने जीत कर समाज को दिशा दी । वह आज भी प्रासंगिक है। इसके पूर्व वक्ताओं ने उनके तैल चित्र पर माल्यर्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस दौरान उनके विजय गीत पर आधारित लोकगीत की प्रस्तुति हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेन्द्र प्रसाद व स्वागत ग्राम प्रधान अभिलाषा राय व प्रवक्ता अवधेश राजभर ने किया। इस दौरान राजकुमार, इंद्रभूषण, उमाशंकर, गुलाब, गोविंद समेत राजभर समाज के दर्ज़नो गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
वही दूसरी तरफ कुड़ी में सुहेलदेव राजभर सेवा समिति के तत्वावधान में 1014वी जयंती सुहेलदेव महाराज की मनाई गई। जिसमें उनके कृतित्व व ब्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए मेधावी छात्र छात्राओं को पुरस्कृत करते हुए राजभर समाज के सभी वर्ग के छात्रों को स्टेशनरी का वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरिशंकर राजभर विशिष्ट अतिथि लक्ष्मीशंकर राजभर व राजीव राजभर व स्वागत वरुण राजभर ने किया।
इस दौरान अरविंद, चन्द्रप्रकाश, संजय, महेश, समेत राजभर समाज के अनेक लोग रहे।

Share this news