पिंडरा।
शीतकालीन अवकाश व नववर्ष के प्रथम दिवस में विद्यालय खुलने सोमवार को पिंडरा विकास खण्ड के विभिन्न स्कूलों में उत्सव जैसा माहौल रहा। कही माला पहनाकर कर तो कही टिका तो कही टॉफी देकर बच्चो का शिक्षकों द्वारा स्वागत किया गया।
बीईओ पिंडरा देवीप्रसाद दूबे ने प्राथमिक विद्यालय सैरागोपालपुर के बच्चों का गर्मजोशी से स्वागत किया बच्चों को टीका लगाकर पुष्प वर्षा करने के बाद हाथ सेनिटाइज कराकर चाकलेट व पेंसिल देकर बच्चों को प्रोत्साहित किया । प्रतिदिन समय से विद्यालय आकर पढ़ाई करने को प्रेरित किया।इसी तरह प्राथमिक विद्यालय जमापुर, सिंधोरा, मंगारी में भी बच्चो का स्वागत कही माला पहनकर तो कही टॉफी देकर किया गया। इस दौरान विद्यालय परिसर को अध्यापकों के सामूहिक सहयोग से फूल माला व गुब्बारा से सजाया गया। परिसर में उत्सव का माहौल था। सभी बच्चे चहक रहे थे। स्वागत के दौरान प्रधानाध्यापक मनोज सिंह, अध्यापक कौशल कुमार, सिद्धनाथ, सुनील सिंह,वेद प्रकाश सिंह, राहुल, प्रीति, रामाश्रे समेत अनेक लोग रहे। प्रथम दिवस बच्चो में विद्यालय के प्रति आकर्षण दिखा और उपस्थिति भी अच्छी रही।
More Stories
फर्जी आईपीएस अधिकारी बन थाना प्रभारी को रौब दिखाना पड़ा भारी, जांच
आराजीलाईन ब्लाक के प्रधान संघ के अध्यक्ष के साथ हुए पुलिसिया उत्पीड़न के खिलाफ एसीपी को पत्रक सौंपा
थाना सिन्धोरा पुलिस ने 02 नफर वांरण्टी चन्द्रशेखर उर्फ गुड्डू व सूरज को किया गिरफ्तार