प्रकृति के आंगन में’ पुस्तक को पढ़ेंगे रमईपट्टी के छात्र

पिंडरा।
प्रदेशभर के 103 सरकारी विद्यालयों के शिक्षक रचनाकार द्वारा रचित व कविताओं का संग्रह ‘प्रकृति के आंगन में ‘ लोकार्पण के बाद सोमवार को पूर्व माध्यमिक विद्यालय रमईपट्टी पहुची। जिसे विद्यालय के लाइब्रेरी में रखा जाएगा। संग्रह कविता के लेखक व सहायक अध्यापक कमलेश कुमार पाण्डेय ने विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक प्रवीण कुमार सिंह को भेंट की।
पुस्तक का संपादन शिक्षक साहित्यकार प्रमोद दीक्षित’मलय’ ने किया है। यह पुस्तक बेसिक के शिक्षक/ शिक्षिकाओं की प्रकृतिपरक रचनाओं पर आधारित साझा संग्रह है जो प्रकृति संरक्षण में मील का पत्थर साबित होगी। विदित हो उक्त पुस्तक का लोकार्पण रविवार को सारनाथ में एक भव्य कार्यक्रम के दौरान किया गया था। अब इस विद्यालय के बच्चे भी प्रकृति से जुड़े रचनाओ को पढ़ सकेंगे।
इस दौरान अध्यापक श्रीमती अंजुम, श्रीमती निर्मला देवी, धर्मराज सिंह,शैलेंद्र, सुजीत पांडे, चंद्रकला जयसवाल, स्काउट व गाइड के ब्लॉक प्रशिक्षक क्षितिज दीक्षित व अरुण सिंह उपस्थिति रहे।

Share this news