काशी विश्वनाथ धाम व कचहरी की सुरक्षा बढ़ी, दोपहर बाद अदालत नुनाएगी फैसला

नवापी ऋगार गौरी केस में जिला जज की अदालत सोमवार को फैसला सुनाएगी के मुकदमा सुनवाई के योग्य है अथवा हीं। दोपहर बाद कोर्ट का निर्णय आने को उम्मीद है। इसको लेकर प्रशासन हाईअलर्ट पर है। काशी विश्वनाथ धाम व नानवापी परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी गई वहीं शहर में भी पुलिस सक्रिय है। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी लगातार नक्रमण कर हालात का जायजा ले रहे । शहर के माहौल पर आईबी, एटीएस एलआईयू की भी नजर है। ज्ञानवापी नंगार गौरी विवाद में पोषणीयता के मामले जिला जज एके विश्वेश की अदालत आज कसला सुनाएगी। मुस्लिम पक्ष ने अदालत यह दावा किया था की ज्ञानवापी मस्जिद 991 के वरशिप एक्ट से बंधी हुई है। -सीलिए यह मुकदमा सुनने योग्य नहीं है। -स पर अदालत ने दोनों पक्षों को सुनने के द फैसला सुरक्षित रख लिया था। आज कोर्ट अपना निर्णय सुनाएगी। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए प्रशासन अलर्ट । काशी विश्वनाथ धाम और ज्ञानवापी व कचहरी परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। नोमवार का दिन होने की वजह से विश्वनाथ
धाम में दर्शन-पूजन करने वालों की भीड़ अधिक है। ऐसे में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। आईबी, एटीएस, एलआईयू सहित अन्य खुफिया विभागों ने अपना डेरा डाल लिया है। जिले की सीमा पर भी निगरानी की जा रही है। ताकि माहौल बिगाड़ने वाले अवांछनीय तत्वों को रोका जा सके। प्रशासन ने लोगों से अमन-चैन बनाकर रखने की अपील की है। एसीपी ने कचहरी की सुरक्षा का लिया जायजा

अपर पुलिस आयुक्त संतोष सिंह ने कचहरी परिसर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने पुलिसकर्मियों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों व वस्तुओं पर नजर रखने की हिदायत दी।

Share this news