पिंडरा।
स्कूल से छुट्टी के बाद घर जा रही बच्चियों को बहला फुसलाकर कर टॉफी देने का लालच देने वाले दो साधु वेषधारी दो युवकों ने बच्चियों के सहयोग से धर दबोचा और पुलिस को सौप दिया। घटना मंगलवार की दोपहर 2 बजे की है।
बताते हैं कि फूलपुर प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाली छात्रा अर्चना सोनकर 9 वर्ष अपनी कक्षा में साथ पढ़ने वाली छात्रा सोनी 10 वर्ष के साथ छुट्टी के बाद घर जा रही थी। तभी रास्ते मे दो युवक जो साधुवेश में थे उन्हें टॉफी देने के लिए बुलाया। लेकिन वह नही गई। बच्चियों का आरोप है कि जब वह टॉफी लेने उनके पास नही गई तो उनकी तरफ बढ़े तो वह दौड़ लगाकर अपने घर पहुची और पूरी बात परिजनों को बताई। उसके बाद परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुच गए और संदिग्ध दिख रहे दोनों युवकों को ग्रामीणों ने पुलिस को सौप दिया। वही दोनों बच्चियों के साहस की लोग सराहना करते दिखे।
वही इस बाबत इंस्पेक्टर जगदीश कुशवाहा ने बताया कि पंजाब के बरवाला जिले के भदौड़ निवासी दोनों युवकों से पूछताछ कर रही है। वैसे उनके पास से कोई संदिग्ध वस्तु नही मिली। उनके आधार कार्ड के आधार पर उनके थाना पुलिस से सम्पर्क कर जांच में जुटी है।
वही बच्चा चोरी होने की घटना फैलने से क्षेत्र में लोग दहशत में हो गए। दर्ज़नो लोग हिरासत में लिए गए युवकों को देखने के लिए पहुचने लगे।
More Stories
घर का ताला तोड़कर दो घंटे में ही चोरों ने उड़ाए लगभग तीस लाख के नगदी और गहनें
डीजल लोकोमोटिव वर्क्स जिसका नाम बदल कर अब बनारस लोकोमोटिव वर्क्स कर दिया गया है उसने अपना दस हज़ारवा लोको इंजन राष्ट्र को समर्पित किया
खेलों बनारस का हुआ आयोजन बच्चों ने लिया भाग