निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

संवाददाता सुनील यादव की रिपोर्ट

गाजीपुर । स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रोफे० राघवेंद्र कुमार पाण्डेय ने किया | निबंध का विषय “भारतीय स्वतंत्रता के लिए संघर्ष” एवं भाषण का विषय ” भारत की आज़ादी मे स्वतंत्रता सेनानियों का योगदान ” रहा | निबंध मे बीस स्वयं सेवकों ने प्रतिभाग किया जबकि भाषण प्रतियोगिता में दो स्वयं सेवकों ने प्रतिभाग किया | इस निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता में छात्रों द्वारा आजादी के लिए किए गए संघर्ष के महत्व पर प्रकाश डाला ।भाषण में रोहित यादव प्रथम एवं मधु कुशवाहा द्वितीय स्थान पर रही | प्राचार्य ने स्वयं सेवकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत ने यह आजादी बहुत संघर्ष करके पायी है इसे अक्षुण्ण रखना हम सब का दायित्व है | महाविद्यालय के मुख्य नियंता डा॰ डी के सिह ने भी संबोधित किया | कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डा॰ शिव शंकर यादव ने किया | कार्यक्रम अधिकारी डा॰ रुचि मूर्ति सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया | कार्यक्रम अधिकारी डा॰ हेमंत कुमार सिंह ने कार्यक्रम संचालन में सहयोग दिया |

Share this news