पिंडरा।
युवक द्वारा जबरन रेप करने के कारण सुसाइड नोट लिखकर आत्महत्या करने वाली युवती के रेप के आरोपित युवक को शनिवार को दोपहर में दबोच लिया।
इंस्पेक्टर फूलपुर जगदीश कुशवाहा ने बताया कि एक वर्ष पूर्व फूलपुर के कठिराव की रहने वाली युवती ने आत्महत्या कर ली थी। जिसके पास से एक सुसाइड नोट मिला था। जिसमे युवती द्वारा उक्त युवक के द्वारा जबरन रेप करने के कारण आत्महत्या करने का उल्लेख किया था। पुलिस ने साक्ष्य के आधार पर उक्त युवक मंगल सिंह उर्फ राजमंगल चौहान हौज मुरारपुर थाना जलालपुर जौनपुर को शनिवार को दोपहर में फूलपुर दिघगी के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उसके खिलाफ 306 व 376 के तहत मुकदमा दर्ज था।
More Stories
वाराणसी में मिट्टी की खुदाई करते समय प्रकट हुए भगवान शिव, खबर मिलते ही उमड़ा आस्था का जन सैलाब
बूथ स्तर पर मजबूत संगठन बनाएगा अपना दल कमेरावादी
टीबी से ग्रसित 15 रोगियों को दी पोषण पोटली अब गावो में चलेगा टीवी मुक्त अभियान।