स्कूली छात्रों के लिए बना मुसीबत
पिंडरा
।पिंडरा क्षेत्र के बरवां गांव में जाने वाली सड़क को जल निगम द्वारा पाइप को विछाने के लिए खोदी गई सड़क अब जानलेवा सावित हो रही है।जल निगम के ठेकेदार द्वारा मनमाने ढंग से सड़क की गई खुदाई से जर्जर हो गया है।ग्रामीणों ने बताया कि ठेकेदार ने आश्वासन दिया था कि सड़क खुदाई कर जल निगम की पाइप पड़ने के बाद पूरी तरह बनाकर दिया जाएगा।लेकिन एक माह बाद भी ठेकेदार व विभाग के लोग अब नजरअंदाज कर रहे है।बारिश के दिनों में सम्पर्क मार्ग जगह जगह पूरी तरह बैठ गया है। इस मार्ग से बीवीएम इंग्लिश स्कूल के वाहन बच्चो को लेकर जाते है। जिससे ग्रामीणो सहित छात्रों को आवागमन में भारी दिक्कते हो रही है। बीवीएम इंग्लिश स्कूल की प्रबन्धक सावित्री वर्मा ने बताया कि फूलपुर सिंधोरा मार्ग से बीवीएम स्कूल बरवां तक जाने वाली मार्ग को क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायत से निर्माण कराया गया था।उन्होंने ने एसडीएम पिंडरा को पत्रक देकर जल निगम द्वारा खोदी गई सड़क को पुनर्निर्माण कराने की मांग की है।
More Stories
वाराणसी में मिट्टी की खुदाई करते समय प्रकट हुए भगवान शिव, खबर मिलते ही उमड़ा आस्था का जन सैलाब
बूथ स्तर पर मजबूत संगठन बनाएगा अपना दल कमेरावादी
टीबी से ग्रसित 15 रोगियों को दी पोषण पोटली अब गावो में चलेगा टीवी मुक्त अभियान।