ईदगाह सिंधोरा मे ईद उल अजहा। बकरीद। की नमाज जामा मस्जिद के पेश इमाम मौलाना अख्तर साहबके साथ तमाम मुसलमानों ने सुबह 8:00 बजे नमाज अदा की। ईदगाह में दुआ एं अर्फा, विश्वशांति, सौहार्द और बरकत की कामना के साथ ईदगाह में अकीदत मंदो ने देश में आपसी भाईचारा और एकता के लिए दुआ मांगी गई
ईदगाह में दूसरी नमाज सुबह 9:00 बजे छोटी मस्जिद के पेश इमाम जनाब शमशेर अली साहब जी के साथ दूसरी नमाज अदा की गई
सिंधोरा थाना क्षेत्र के सभी ईदगाहो मे सिंधोरा कस्बा, हीरामणपुर, नदोय भई, काशीपुर में नमाज पढ़ने में प्रशासनिक व्यवस्था चुस्त और दुरुस्त दिखा पिंडरा तहसील के नायब तहसीलदार शेषनाथ कानूनगो सिंधोरा सुरेंद्र मौर्य, सिंधोरा थाना के थानाध्यक्ष बैजनाथ सिंह, उप निरीक्षक अमित यादव, हेड कांस्टेबल दीवान पुलिसकर्मी मौजूद रहे। गुलाम मोहम्मद समाजसेवी में आए हुए सभी लोगों को तहे दिल से ईद उल अजहा की मुबारकबाद दी
More Stories
पुलिसिया उत्पीड़न का शिकार हुआ एम काम का छात्र सीपी से लगाया न्याय की गुहार स्वयं जाँच करने का सीपी ने दिया पीड़ित छात्र को आश्वासन
थाना कपसेठी पुलिस नें बैटरी चोरी करने वाले अभियुक्त दिनेश कुमार गौड़ को किया गिरफ्तार व कब्जे से चोरी की 02 अदद बैटरी बरामद
हर जिले में महिला थाना के अलावा एक और महिला थानाध्यक्ष होगी तैनात ,CM योगी