वृक्ष लगाइए जीवन को बचाइए”

ज्ञानदीप इंग्लिश स्कूल के प्रेरणास्त्रोत बाबू जी की मनाई गई 88 वीं पुण्यतिथि बच्चों के जीवन में स्कूल और शिक्षक का योगदान तथा समाज के हर तबके के बच्चो में शिक्षा की अलख जगाने का सपना सजोए हम सभी के प्रेरणास्त्रोत अन्नतशून्य बाबू केशव प्रसाद सिंह जी की 88 वीं जन्मतिथि ज्ञानदीप ‘इंग्लिश स्कूल सिरिस्ती’ के प्रांगण में मनाई गयी । इस अवसर पर विद्यालय परिसर में बच्चों व शिक्षकों द्वारा पौधारोपण भी किया गया ।विद्यालय के उप-प्रबंधक सिद्धार्थ गौतम सिंह जी दिशा सिंह जी ने बाबू जी के पुनीत कार्यो को याद करने के साथ ही बाबू जी के चित्र पर माल्यापर्ण कर उन्हे नमन किया साथ ही उनके आर्दशों एवम महान व्यक्तित्व के बारे में बच्चों और शिक्षकगणों को अवगत कराते हुए कहा कि ” बच्चो के भावी जीवन के निर्माण में शिक्षक और विद्यालय की भूमिका अतिमहत्वपूर्ण होती है जहाँ पर उन सभी बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है,बाबू जी का सपना था कि सभी बच्चों को शिक्षा का अवसर मिल सके ।” उक्त पावन अवसर पर विद्यालय के उपनिदेशक सिद्धार्थ गौतम जी ने कहा कि विद्यालय ही वह स्थान है जहाँ बच्चो में रचनात्मकता , कलात्मकता और सामाजिकता का विकास होता है । उप प्रबन्धक सिद्धार्थ गौतम सिंह जी ने बच्चो का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि “विद्यार्थी जीवन में सफलता एक ज़िद होनी चाहिए , जब तक की हम अपने लक्ष्य को न पा ले । ” उक्त अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती प्रतिभा सिंह जी ने कहा कि ” बच्चे एक नन्हे पौधे के जैसे होते हैं जिसे शिक्षक व विद्यालय संस्कार रूपी शिक्षा से एक विशाल वृक्ष का आकार देते है । ” इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक निशु सिंह,छात्र व छात्रा हरीश उपाध्याय, साहिल यादव ,देवेशदुबे, आकांक्षा यादव शगुन सिंह,अपर्णा चौबे,प्रियांशु यादव व अनुष्का यादव ने भी अपने विचार रखे।कार्यक्रम का संचालन मृत्युंजय शुक्ला ने किया। धन्यवाद ज्ञापन के साथ लव कुमार सिंह ने इस अवसर प सभी का आभार प्रकट किया गया।

Share this news