पिंडरा।
सिंधोरा– भोजूबीर मार्ग पर बुधवार की रात्रि में नशे में द्युत नैनो कार चालक द्वारा साइकिल सवार अधेड़ को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिसके चलते कार के बोनट से सड़क पर गिरने से मौत हो गई। घटना बुधवार की रात्रि साढ़े 9 बजे की बताई जाती है।
बताते हैं कि सिंधोरा थाना क्षेत्र के गरखड़ा निवासी रामबली राम 56 वर्ष बुधवार को रात्रि में सिंधोरा बाजार से साइकिल से घर जा रहे थे। जाठी स्थित आरा मशीन पर पहुचे थे तभी पीछे से आ रही एक नैनो कार चालक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसके कारण साईकिल सवार हवा में उझलते हुए बोनट पर जा गिरा। उसके बाद सड़क पर जा गिरा। सड़क पर गिरने से उसके सिर में गंभीर चोट आने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना के सूचना पर पहुची पुलिस ने कार को कब्जे में लेते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया। घटना में नैनो कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। बताते हैं कि मृतक रामबली राम पिंडरा तहसील में मुहर्रिर के रूप में एक वकील के अधीन काम करता था। मृतक को दो लड़के व एक लड़की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण हेतु भेज दिया। वही गिरफ्तार ड्राइवर मोहन मौर्य जौनपुर जिले के केराकत थाना क्षेत्र के सोहनी गांव का निवासी हैं।
More Stories
फर्जी आईपीएस अधिकारी बन थाना प्रभारी को रौब दिखाना पड़ा भारी, जांच
आराजीलाईन ब्लाक के प्रधान संघ के अध्यक्ष के साथ हुए पुलिसिया उत्पीड़न के खिलाफ एसीपी को पत्रक सौंपा
थाना सिन्धोरा पुलिस ने 02 नफर वांरण्टी चन्द्रशेखर उर्फ गुड्डू व सूरज को किया गिरफ्तार