बिजली तार के चपेट में आने से किसान की मौत


पिंडरा।
फूलपुर थाना क्षेत्र के फूलपुर (पटेल बस्ती) में खेत में गिरे 440 वोल्ट के बिजली के तार के चपेट में आने से किसान मालिक पटेल 55 वर्ष की शुक्रवार की भोर में मौत हो गई।
ग्रामीण बिजली विभाग से मुआवजे की मांग कर आक्रोश जताया । जिसपर पुलिस ने समझा बुझाकर शांत कराया।
बताया जाता है कि वह भोर में खेत में पानी चालू करने गए थे। इसी बीच बिजली का तार पहले से टूट कर खेत में गिरा था । तार पर पैर पड़ते ही मालिक पटेल उसी में चिपक गए। जिससे मौके पर ही मौत हो गई । परिजन जब सुबह खेत पर गए तो देखकर सन्न रह गए। उनके पुत्र अमन पटेल ने किसी तरह उन्हें तार से अलग किया। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। अमन का कहना है कि तार गिरने के बाद बिजली विभाग ने सुध नहीं ली। जिससे पिता की जान चली गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण हेतु भेज दिया। मृतक किसानी के साथ एग्रो पार्क में एक फॅक्टरी में मजदूरी करता था। मृतक के बड़े भाई सालिक की भी मौत 15 वर्ष पूर्व बिजली के करंट से हो चुकी हैं।

Share this news