पिंडरा।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस घर घर मे मनाया गया। गांवो में इस बार उत्सव की तरह योग दिवस को मनाया। सुबह ही सूर्य उगने से पहले लोग तैयार होकर घरों के आंगन व छतों पर सूर्य नमस्कार के साथ योग की शुरुआत की। योग के प्रति इतनी ग्रामीणों में उत्सुकता और जोश दिखा कि जहाँ देखो वही लोग योग करते दिखे। खेत से लेकर खलिहान तक लोग योग करते दिखे। कई बच्चे स्कूल जाने के पहले अपने परिवार के साथ योग करते दिखे। क्षेत्र के थानारामपुर में प्रगतिशील किसान हरिशंकर सिंह ग्रामीणों संग घर के सामने जहाँ योग किया वही व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद कर योग किया। फूलपुर में प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में ग्रामीण महिलाओं ने सामूहिक रूप से योग किया।
More Stories
डा गुफरान जावेद को मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के प्रबुद्ध प्रकोष्ठ काशी प्रान्त का संयोजक बनाया गया
अवधेश राय हत्याकांड में गवाहों को जारी हुआ सम्मन
शिक्षकों व आगनवाड़ी कार्यकर्ती को दिया गया प्रशिक्षण एक साथ 10 फरवरी को सभी बच्चों को खिलाई जाएंगी कीड़ी की दवा।