कम्पनी के सेल्समैन बनकर पहुँचे युवकों ने उड़ाए 3 लाख के गहने

पिंडरा।
फूलपुर थाना क्षेत्र के बरही कला गांव में एक कंपनी का सेल्समैन बनकर पहुचे पल्सर बाइक सवारों ने माँ- बेटी को झांसा देकर 3 लाख रुपए के गहने से फरार हो गए। घटना सोमवार की सुबह 9 बजे की है।
बताते हैं कि बरही कला गांव में बृद्ध सावित्री देवी और अपनी बेटी संध्या सिंह के घर पर थी। तभी पल्सर बाइक से पहुचे दो युवक उजाला कम्पनी का सेल्समैन बताकर सफाई करने की बात बताने लगे। इसी बीच बातों में उलझाकर उनसे घर मे रखे गहने भी सफाई के लिए मंगाने के बाद उसे एक स्टील के डिब्बे में रखे और गर्म पानी लाने को कहा। इसी बीच डिब्बे को बदल दिया और उसमे गर्म पानी देकर कहाकि इसे 10 मिनट बाद खोलना। जब माँ बेटी ने उस डिब्बे को खोला तो सब गहने गायब मिले। बाहर निकल कर हो हल्ला मचाया लेकिन उनका कही पता नहीं चला। पीड़ित महिला के पुत्र नवप्रकाश उर्फ डब्ब्लू सूचना पर शहर से गांव पहुचे और घटना की तहरीर पुलिस को दी। जिसमे एक सोने की चेन, दो अंगूठी, कान की बाली, एक सेट झुमका जिसकी कुल कीमत 3 लाख रुपये बताई लेकर भाग निकले।

Share this news