पिंडरा।
पिंडरा तहसील लेखपाल संघ की एक आवश्यक बैठक बुधवार को पिंडरा तहसील परिसर में हुई। जिसमें संगठन के रिक्त मंत्री पद के लिए चुनाव होने व संगठन के मजबूत करने तथा संघ के समस्यों को लेकर बैठक हुई।
बैठक में तहसील पिंडरा लेखपाल संघ के मंत्री संदीप सिंह का स्थानांतरण राजातालाब तहसील में होने के चलते रिक्त हुई पद पर संघ के अध्यक्ष संतोष पटेल के प्रस्ताव पर आम सहमति से उपमंत्री गोरख कुमार यादव को मंत्री मनोनीत किया गया। जिसका सभी सदस्यों ने समर्थन किया। बैठक के दौरान लेखपालों के समस्याओं पर भी विचार विमर्श किया गया। बैठक में कपीश कुमार तिवारी, धर्मराज सिंह कुशवाहा, प्रवीण कांत आर्य, धर्मेंद्र गोंड़, अनुपम आनद, राजेश कुमार समेत अनेक लेखपाल उपस्थित रहे।
More Stories
वाराणसी में मिट्टी की खुदाई करते समय प्रकट हुए भगवान शिव, खबर मिलते ही उमड़ा आस्था का जन सैलाब
बूथ स्तर पर मजबूत संगठन बनाएगा अपना दल कमेरावादी
टीबी से ग्रसित 15 रोगियों को दी पोषण पोटली अब गावो में चलेगा टीवी मुक्त अभियान।