बड़ागाँव
बड़ागांव थाना क्षेत्र के अनेई स्थित पावर हाउस पर बीती रात मनबढ़ द्वारा विद्युत कर्मी से मारपीट करने व जान से मारने की धमकी के मामले में एक ज्ञात व एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। एसएसओ दिनेश पटेल ने आज रविवार को पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि बीती रात मेन सप्लाई बाधित होने की वजह लगभग बीस मिनट तक क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई थी जिससे नाराज़ मनबढ़ ने अपने समर्थकों के साथ उपकेंद्र पर आकर मुझे जान से मारने की धमकी दे डाली। पीड़ित ने बताया कि वह बीती रात थाना क्षेत्र के अनेई स्थित उपकेंद्र पर कार्यरत था तभी देर रात लगभग नौ बजे मेन लाइट खराब होने की वजह से लगभग आधे घण्टे तक आपूर्ति बाधित हो गई जिससे नाराज़ मझगवां कला गाँव निवासी शैलेंद्र तिवारी अपने एक समर्थक के साथ उपकेंद्र पर आ कर मुझसे मारपीट करने लगा व विरोध करने पर गाली देने लगे व सरकारी अभिलेखों को फाड़ने लगे व उपकेंद्र में तोड़फोड़ का भी प्रयास किया साथ ही जाते जाते मुझे जान से मारने की धमकी भी दी । बड़ागाँव पुलिस ने विद्युत कर्मी के तहरीर पर कार्रवाई करते हुए मनबढ़ शैलेंद्र व उसके साथी पर मुकदमा दर्ज किया।
More Stories
घर का ताला तोड़कर दो घंटे में ही चोरों ने उड़ाए लगभग तीस लाख के नगदी और गहनें
डीजल लोकोमोटिव वर्क्स जिसका नाम बदल कर अब बनारस लोकोमोटिव वर्क्स कर दिया गया है उसने अपना दस हज़ारवा लोको इंजन राष्ट्र को समर्पित किया
खेलों बनारस का हुआ आयोजन बच्चों ने लिया भाग