पिंडरा।
सिंधोरा पुलिस ने शुक्रवार को लोगो मे भय व दहशत फैलाने वाले बदमाश को तमंचे के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उसके खिलाफ आधा दर्जन मुकदमे दर्ज है।
थाना प्रभारी वैद्यनाथ सिंह ने बताया कि रात्रि गश्त के दौरान सूचना मिली कि एक व्यक्ति नाजायज शस्त्र लेकर बजरंग नगर चौराहे से हिरामनपुर की ओर पैदल जा रहा है और लोगों को आतंकित कर रहा है। जिसपर पुलिस टीम ने पहुँचकर घेराबन्दी कर युवक को पकड़ लिया गया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर व एक अदद कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। हिरासत में लिए गये युवक ने अपना नाम सोनू उर्फ सनी ग्राम भई का निवासी बताया। पुलिस ने उसे धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत जेल भेज दिया। उसके खिलाफ सिंधोरा, चोलापुर, शिवपुर, कैंट में चोरी, लूट, सेंधमारी व धोखाधड़ी के आधा दर्जन मुकदमे दर्ज है। सिंधोरा थाने के दरोगा इन्दुकान्त पाण्डेय ने अपनी टीम के साथ धर दबोचा।
More Stories
डा गुफरान जावेद को मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के प्रबुद्ध प्रकोष्ठ काशी प्रान्त का संयोजक बनाया गया
अवधेश राय हत्याकांड में गवाहों को जारी हुआ सम्मन
शिक्षकों व आगनवाड़ी कार्यकर्ती को दिया गया प्रशिक्षण एक साथ 10 फरवरी को सभी बच्चों को खिलाई जाएंगी कीड़ी की दवा।