पिंडरा।
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम टीम ने पिंडरा ब्लॉक के आंगनवाड़ी केंद्र मंगारी पर मंगलवार को बच्चो का स्वास्थ्य परीक्षण किया। इस दौरान 2 कुपोषित व एक अतिकुपोषित बच्चा मिला। उक्त आंगनवाड़ी केंद्र पर कुल 89 बच्चे थे। स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान मानक से वजन व लंबाई में कम और कमजोर बच्चे मिले। जिसमें 2 कुपोषित और एक अतिकुपोषित बच्चा मिला। इस दौरान दो गर्भवती महिलाएं क्रमशः मालती और मुन्नी देवी के गोद भराई की रश्म भी हुई । आज आरबीएसके टीम द्वारा उन्हें अपने और अपने बच्चे के स्वास्थ्य के हित के लिए जानकारी दी गई और बताया कि आशा कार्यकर्त्ती से पूरे 9 महीने तक सारी सरकारी सुविधाएं लेती रहे । 3 महीने पूरे होने पर आयरन और कैल्शियम की दवा भी लेती रहें। इस दौरान डॉ अनुपम सिंह, डॉ अफ़रोज़ अहमद, डॉ दिनेश गुप्ता व आंगनवाड़ी कार्यकर्ती रीना शर्मा,सरोजा देवी उपस्थित रही।
More Stories
जी-20 की बैठक की तैयारियों को परखने के लिए नगरीय विकास मंत्री एके शर्मा पहुंचे वाराणसी
निलेश हत्याकांड में दूसरा आरोपित भी गिरफ्तार
अदालत के फैसले से हूं संतुष्ट – विकास सिंह