स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान तीन बच्चे मिले कुपोषित


पिंडरा।
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम टीम ने पिंडरा ब्लॉक के आंगनवाड़ी केंद्र मंगारी पर मंगलवार को बच्चो का स्वास्थ्य परीक्षण किया। इस दौरान 2 कुपोषित व एक अतिकुपोषित बच्चा मिला। उक्त आंगनवाड़ी केंद्र पर कुल 89 बच्चे थे। स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान मानक से वजन व लंबाई में कम और कमजोर बच्चे मिले। जिसमें 2 कुपोषित और एक अतिकुपोषित बच्चा मिला। इस दौरान दो गर्भवती महिलाएं क्रमशः मालती और मुन्नी देवी के गोद भराई की रश्म भी हुई । आज आरबीएसके टीम द्वारा उन्हें अपने और अपने बच्चे के स्वास्थ्य के हित के लिए जानकारी दी गई और बताया कि आशा कार्यकर्त्ती से पूरे 9 महीने तक सारी सरकारी सुविधाएं लेती रहे । 3 महीने पूरे होने पर आयरन और कैल्शियम की दवा भी लेती रहें। इस दौरान डॉ अनुपम सिंह, डॉ अफ़रोज़ अहमद, डॉ दिनेश गुप्ता व आंगनवाड़ी कार्यकर्ती रीना शर्मा,सरोजा देवी उपस्थित रही।

Share this news