केबल जलने से ठप हुई आपूर्ति, बेहाल दिखे लोग


पिंडरा।
आधी रात को केबल जलने से पिंडरा के दर्ज़नो गांव अंधेरे में हो गए और लोग चिपचिपाती गर्मी में रात भर करवटें बदलते रहे । वही बिजली विभाग की सक्रियता दिखाते हुए 3 घण्टे में ही फाल्ट ढूढ़ने के साथ ठीक कर दिया। पहली बार ग्रामीण क्षेत्रों में रात में फाल्ट ठीक होने पर ग्रामीणों में राहत दिखी।
बताते चलें कि रविवार की रात्रि साढ़े 11 बजे अचानक पिंडरा स्थित विद्युत उपकेंद्र से सम्बद्ध गांवो की आपूर्ति ठप हो गई। एसडीओ राहुल सिंह के निर्देश पर रात्रि में ही विद्युत विभाग की टीम फाल्ट ढूढ़ने में लग गई और रात्रि साढ़े 12 बजे गजोखर स्थित 220 एमबीए स्टेशन से आने पर लाइन खालिसपुर रेलवे स्टेशन से दक्षिणी छोर पर रेलवे लाइन के नीचे केबल के जलने के फाल्ट को ठीक करने में जुट गई और रात के अंधेरे में किसी तरह टार्च की रोशनी में तीन घंटे की कड़ी मेहनत के बाद फाल्ट ठीक किया और साढ़े तीन बजे भोर में आपूर्ति बहाल हो पाई। लेकिन चार घण्टे आपूर्ति ठप होने से लोग बेहाल हो गए। करवटे बदल कर रात बिताई। आपूर्ति ठप होने से चार दर्जन गांव अंधेरे में हो गए। जिससे सुबह पेयजल आपूर्ति पर भी प्रभाव दिखा।

Share this news