पिंडरा तहसील दिवस पर 71 मामले आए,निस्तारण 9,एसपी ग्रामीण ने मातहतों को लगाई फटकार।

पिंडरा।
पिंडरा स्थित तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस शनिवार को कुल 71 मामलों में 9 का निस्तारण ही हो पाया। एसडीएम राजीव कुमार राय की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के बीच एसपी अमित वर्मा भी पहुचे और फरियादियों की समस्या को सुनने के बाद पुलिसकर्मियों को फटकार लगाई और थाना प्रभारियों को कार्यशैली में बदलाव लाने की हिदायत दी। उन्होंने फरियादियों के साथ न्याय पूर्ण कार्यवाही करने का निर्देश दिया। वही एसडीएम ने राजस्व व पुलिस विभाग को समन्वय बनाकर कार्य करने की नसीहत दी। इस दौरान जियालाल निवासी रमईपुर ने आरोप लगाया कि दबंगों द्वारा जमीन कब्जा किया जा रहा है। जिसपर राजस्व निरीक्षक व इंस्पेक्टर फूलपुर को निर्देशित किया गया। वही दिलीप कुमार निवासी नकटी ने आरोप लगाया कि न्यायालय के आदेश के बावजूद बार-बार प्रार्थना पत्र देने के बाद भी बेदखली की कार्रवाई अधिकारियों द्वारा नहीं की जा रही है। जिसे तहसीलदार को त्वरित कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया। दशरथ निवासी कठिराव में आरोप लगाया कि कठिराव से पिंडरा जाने वाली पीडब्ल्यूडी की सड़क पर अतिक्रमण कर किराया वसूल किया जा रहा है। जिसपर इंस्पेक्टर फूलपुर को सख्त कार्यवाही करने का निर्देश दिया। इस दौरान प्रशुक्षि उपजिलाधिकारी/ बीडीओ पिंडरा विकास चंद, बीडीओ बड़ागांव दीपांकर आर्य,सीओ पिंडरा अभिषेक पांडेय, तहसीलदार विकास पांडेय, न्यायिक तहसीलदार रामनाथ, नायब तहसीलदार साक्षी राय समेत अनेक अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Share this news