पिंडरा।
ग्रामीण क्षेत्र के फूलपुर व सिंधोरा थाना क्षेत्र में स्थित एक दर्जन से अधिक ईदगाहों में शांतिपूर्ण व भाईचारे के देश की तरक्की के लिए ईद की नमाज पढ़ी गई। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक प्रबन्ध थे। हर ईदगाह में एक दरोगा और आधा दर्जन पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई। इस बार कही भी रोड पर ईद की नमाज नही पढ़ी गई। कही दो शिफ्टों में तो कही छत पर नमाज पढ़ी गई। पिंडरा में इस बाद छत पर नमाज पढ़ी गई वही सिंधोरा में दो शिफ्ट में नमाज अदा की गई। पिंडरा ईदगाह में नमाज के बाद एक दूसरे को मिलकर बधाई देते दिखे।
वही सिंधोरा मे ईद उल जुहा की पहली नमाज 8 बजे व दूसरी नमाज साढ़े 8 अदा की गई। इस दौरान सिंधोरा थाना प्रभारी बैजनाथ सिंह मय फोर्स उपस्थित रहे। वही कोरोना काल के 2 साल बाद ईदगाह में एकत्र हुए लोग हाथ उठाकर देश में अमन व तरक्की आपसी भाईचारा मिल्लत के लिए दुआ मांगे। और एक दूसरे को मुबारकबाद दिया। इस दौरान भाजपा नेता संत सिंह , पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुरेन्द्र सिंह, गुलाम मोहम्मद, संरक्षक सलमान, अल्पसंख्यक भाजपा मंडल अध्यक्ष फैजान शेख, अतहर अली समेत अनेक लोग उपस्थित रहे। वही सिंधोरा में समाजसेवी गुलाम मोहम्मद तथा पिंडरा में नौशाद खा के यहाँ ईद मिलन समारोह में क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने शिरकत कर गंगा जमुना की तहजीब पेश की।
More Stories
वाराणसी में मिट्टी की खुदाई करते समय प्रकट हुए भगवान शिव, खबर मिलते ही उमड़ा आस्था का जन सैलाब
बूथ स्तर पर मजबूत संगठन बनाएगा अपना दल कमेरावादी
टीबी से ग्रसित 15 रोगियों को दी पोषण पोटली अब गावो में चलेगा टीवी मुक्त अभियान।