व्यापार मंडल ने लिए चार निर्णय।
पिण्डरा।
सिंधोरा बाजार उद्योग व्यापार मंडल का शपथ ग्रहण समारोह रविवार को रात 8 बजे सम्पन्न हुआ। जिसमे जिला उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष व महामंत्री ने सिंधोरा व्यापार मंडल के नव गठित समिति के सभी सदस्यों को व्यापारियों के हित के लिए कार्य करने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रविशंकर सिंह ने द व्यापारियों के लिए 1 हाई मास्क लाइट, आरओ कूलिंग वाटर देने की घोषणा की। इस दौरान सिंधोरा व्यापार मंडल द्वारा भी चार घोषणाएं की गई । जिसमें हर महीने की 20 तारीख को बंदी व महीने की 25 तारीख को सेल लगाने व दुकान के खुलने और बन्द होने के समय का निर्धारण व आकस्मिक घटना पर बंदी की घोषणा की गई ।
व्यापार मंडल सिंधोरा की समिति में अध्यक्ष-महेश प्रसाद मोदनवाल, उपाध्यक्ष-प्रमोद कुमार नारायण, महामंत्री-शशिकान्त जायसवाल , कोषाध्यक्ष-दिलीप चौरसिया, संगठनमंत्री-पवन कुमार सेठ, सूचना मंत्री-निशांत जायसवाल, वरिष्ठ सलाहकार-सुनील कुमार जायसवाल, संजय मोदनवाल, सुबाष गुप्ता, रमेश राजभर व सदस्य-जियालाल साहू, वकील सोनकर, अतहर अली ने व्यापार मंडल की शपथ ली। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि रविशंकर सिंह , जिला उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष-रामकृष्ण श्रीवास्तव Rव महामंत्री-नंदलाल जायसवाल व जिला मंत्री-रमाकांत जायसवाल व प्रबेश कुमार पाण्डेय, जगतदयाल मोदनवाल, पूर्व चेयरमैन घनश्याम दास गुप्ता, अनिल यादव, सतीश गुप्ता उर्फ पप्पू समेत अनेक व्यापारी नेता उपस्थित रहे।
More Stories
प्राथमिक विद्यालय हो रहे है स्मार्ट– बीईओ
डा गुफरान जावेद को मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के प्रबुद्ध प्रकोष्ठ काशी प्रान्त का संयोजक बनाया गया
अवधेश राय हत्याकांड में गवाहों को जारी हुआ सम्मन