महिला व छात्रा निर्भीक होकर हेल्पलाइन का ले सहयोग– अमित वर्मा<

पिंडरा।
शासन द्वारा महिला सुरक्षा एवं सशक्तीकरण हेतु चलाये जा रहे अभियान मिशन शक्ति के तहत शनिवार को पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के सैकड़ो छात्राओ और महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया और उन्हें निर्भीक होकर अपनी बात रखने का आह्वान किया।
शनिवार को पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अमित कुमार वर्मा ने बनारस पब्लिक स्कूल बरजी नयेपुर में महिला सशक्तीकरण के तहत छात्राओ को महिलाओं व छात्राओं के लिए शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि नारी सुरक्षा, नारी स्वावलंबन एवं नारी सम्मान की दिशा में चलाई जा रही पुलिस की महिला सुरक्षा संबंधी विभिन्न महिला हेल्प लाइन 1090, यूपी-112, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 181, हेल्पलाइन 1076 आदि का प्रयोग अपने हितों के लिए करे। उन्होंने सभी महिलाओं/बालिकाओं/छात्राओं को किसी भी विषम परिस्थिति में तत्काल उक्त दिए गए हेल्पलाइन नंबरों पर कॉल कर पुलिस को सूचित करने की अपील की । इस दौरान उन्होंने कहाकि बालिकाओ/महिलाये हेल्पलाइन नम्बर का निर्भीक होकर उपयोग करे तथा महिलाओ को आत्मनिर्भर बनने व निर्भीक होकर अपने अपने क्षेत्र में कार्य करने/शिक्षा ग्रहण करने के लिये प्रेरित किया । साथ ही साइबर क्राइम के प्रति भी जागरुक किया गया । उक्त कार्यक्रम के दौरान में क्षेत्राधिकारी चारू द्विवेदी व प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक मयंक तिवारी, विद्यालय की प्राचार्य व शिक्षिकाएं और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया । स्वागत सेवानिवृत्त आईएएस एनपी सिंह व धन्यवाद प्राचार्य ए के शुक्ला ने दिया।

Share this news