संवादाता सुनील यादव की रिपोर्ट
गाजीपुर। दिलदारनगर थाना क्षेत्र के फुल्ली-जनकपुर मार्ग पर एक किसान की गला रेतकर हत्या कर दी गई। जानकारी के अनुसार जमानियां कोतवाली क्षेत्र के मुहम्मदपुर गांव निवासी बदरे आलम (45) घर पर रहकर खेती करता था। मंगलवार को करीब नौ बजे उसके मोबाइल पर किसी का फोन आया। इसके बाद बदरे आलम अपनी बाइक से घर से निकल गया। देर रात तक घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने बात करने के लिए कई बार फोन मिलाया, लेकिन बात नहीं हो सकी। इससे परेशान परिजन बदरे आलम को ढूंढने के लिए घर से निकल गए।
खोजते हुए करीब दो बजे जब फुल्ली-जनकपुर पर पहुंचे तो देखा कि वहां बदरे आलम की बुलट पड़ी है और वह खून से लथपथ है। परिजनों ने तत्काल 112 पर कॉल कर इसकी सूचना दी। कुछ ही देर में जमानिया पुलिस मौके पर पहुंची। घटना स्थल दिलदारनगर होने के चलते दिलदारनगर पुलिस को खबर मिलते ही यहां की पुलिस पहुंची। शव सहित बुलेट और मोबाइल को कब्जे में लेकर पुलिस दिलदारनगर थाना पहुंची। लिखा-पढ़ी के बाद सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने मौका मुआयना करते हुए परिजनों से पूछताछ की साथ ही एसओ को शीघ्र हत्यारोपियों की गिरफ्तार का निर्देश दिया। मृतक की पत्नी तमन्ना की तहरीर पर पूर्व प्रधान सहित 5 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस हत्यारोपी की तलाश में शुरू कर दी है।
More Stories
वाराणसी में मिट्टी की खुदाई करते समय प्रकट हुए भगवान शिव, खबर मिलते ही उमड़ा आस्था का जन सैलाब
बूथ स्तर पर मजबूत संगठन बनाएगा अपना दल कमेरावादी
टीबी से ग्रसित 15 रोगियों को दी पोषण पोटली अब गावो में चलेगा टीवी मुक्त अभियान।