एग्रो पार्क में 40 अप्रेंटिस के छात्रों को मिला जॉब


पिंडरा।
स्किल डेवलपमेंट के तहत अप्रेंटिस किये दर्ज़नो युवाओ को एग्रो पार्क में स्थित विभिन्न कम्पनियों में इंटरव्यू के बाद जॉब दिया गया।
एग्रो पार्क स्मॉल इंडस्ट्रीज वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आईटीआई करौंदी में कैम्प लगाकर अप्रेंटिस किये 120 छात्रों का इंटरव्यू लेने के बाद 40 छात्रों का जॉब के लिए चयन किया। छात्रों को बिस्कुट बनाने वाली पारले कम्पनी, कोहनूर आटा, नंदनी फूड्स,बीडी फूड्स, विसलेरी व नमकीन बनाने वाली कम्पनियों द्वारा जॉब दिया गया। एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज मद्धेशिया ने बताया कि पीएम मोदी द्वारा लोकल टू ग्लोबल मार्केट को डेवलपमेंट करने तथा स्थानीय लोगों को रोजगार देने के आह्वान पर छात्रों को जॉब दिए गए। आने वाले दिनों में आईटीआई के अन्य स्किल के छात्रों को जॉब दिया जाएगा। इस दौरान उद्यमी राजेश अग्रवाल,
अनिल सिंह ,मनोज मद्धेशिया,आनंद जायसवाल,शुभम अग्रवाल, रवि गुप्ता, मनीष लाट, बृजेश गुप्ता व अनमोल अग्रवाल रहे।

Share this news