खेत मजदूर संघ के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन , सौंपा पत्रक

पिंडरा।
उत्तर प्रदेश खेत मजदूर संघ संघ के बैनर तले जनपद इकाई द्वारा गुरुवार को प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर तहसील पिंडरा में धरना प्रदर्शन किया और 16 सूत्रीय मांगों के बाबत पत्रक सौपा।
सुबह तहसील पिंडरा पहुचे दर्जन भर मजदूर संघ से जुड़े कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए पहुचे और सरकार के खिलाफ मनरेगा मजदूरों के शोषण करने का आरोप लगाते हुए पीएम को सम्बोधित 16 सूत्रीय मांगो को एसडीएम पिंडरा राजीव कुमार राय को सौंपा। जिसमे केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा मनरेगा में जाति एवं लिंग के आधार पर किये जा रहे आरक्षण पर अबिलम्ब रोक लगाने,खेत मजदूरों को वर्ष में 200 दिन काम देने तथा प्रतिदिन की मजदूरी 600 रुपये करने, मजदूरों पर हो रहे अत्याचार रोकने, प्राथमिक से लेकर उच्च शिक्षा तक मनरेगा मजदूरों के बच्चों को मुफ्त डाउनलोड देने, खेत मजदूरों पर निजी प्रतिष्ठान में आरक्षण देने तथा आदिवासी समुदाय के जबरन छीने गए जल, जंगल और जमीन को वापस करने समेत 16 सूत्रीय मांगों को सौंपा। एसडीएम को पत्रक देने वालों में जिला सचिव श्यामलाल, मंत्री शंकर प्रसाद साकेत, कंचन वनवासी, कमलेश कुमार, रविकांत, रमेश राजभर, और प्रभु वनवासी समेत अनेक लोग रहे।

Share this news