पिंडरा के एक दर्जन स्थानों पर अम्बेडकर जयंती पर निकली शोभायात्रा

पिंडरा।
संविधान निर्माता डॉ बीआर अम्बेडकर जयंती के अवसर पर गंगापुर स्थित
बुद्ध विहार से धम्म यात्रा निकाली गई। यात्रा में सैकड़ो लोग शामिल रहे।
धम्म यात्रा गुरुवार को वुद्ध विहार से गंगापुर ,मंगारी बाजार -ब्लाक मंगारी,ग्राम्यांचल चौराहा से जगदीशपुर गांव तक पहुँची।इसके बाद धम्म यात्रा अमौत,राजपुर कोर्रा चौराहा, बूंची रामनगर ,नेहियां , नेवादा ,लल्लापुर, अहरक, रमईपट्टी, निहालापुर से बुद्ध विहार तक निकाली गई। इस यात्रा में प्रमुख रूप से डॉ आर एस पटेल , डॉ कमल पटेल, नरेंद्र गौतम, सुधीर पटेल, डॉ कुँवरजीत इलाहाबादी, जिला पंचायत सदस्य द्वय सविता देवी व अर्चना पटेल व शिवा पाटिल समेत अनेक लोग रहे।
वही रामपुर स्थित अम्बेडकर जयंती स्थल पर एक दर्जन गांवों से लोग शोभायात्रा के साथ जुलूस के रूप में पहुचे और उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। इस दौरान आयोजित संगोष्ठी में उनके विचार और आदर्शो को जीवन मे उतारने का संकल्प लिया। इस दौरान दबेथुवा, मलहथ, भरावर, हिवरनपुर, रामपुर, थाना समेत अनेक गांव से लोग पहुच गए। जिसमे प्रमुख रूप से महेंद्र दास, श्यामबली, सूबेदार, मोहन राम, आजाद खा, लवकुश साहनी, सुनील, संजीव, संजीत समेत सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।इसके अलावा हरिनाथपुर, पिंडरा, फूलपुर, कथौली, सिंधोरा, कठिराव समेत अनेक गांवो में जयंती मनाई गई।
ग्राम सभा गजोखर में डॉ0 भीमराव अंबेडकर की जयंती कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष राजीव कुमार ‘राजू के नेतृत्व में मनाई गई। इस दौरान राम ,मेवालाल, रविंद्र कुमार, देवेंद्र प्रताप, प्रदीप कुमार, राकेश कनौजिया ,पिंटू लाल, गोपाल, कृष्णकांत, लक्ष्मीकांत ,खुशहाल राम, समेत अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।

Share this news