अंग्रेजी पेपर लीक होने पर छात्रों ने किया हंगामा, केंद्र व्यवस्थापक ने कराया शांत


पिंडरा। पिंडरा क्षेत्र के एक दर्जन स्कूलों में होने वाली इंटरमीडिएट के अंग्रेजी की परीक्षा पेपर लीक होने के कारण निरस्त होने से सेंटर पर पहुँचे परीक्षार्थियों में आक्रोश दिखा और हंगामा भी किया। किसी तरह उन्हें समझा बुझाकर शांत कराया गया।
क्षेत्र के नेशनल इंटर कालेज पिंडरा, सन्त नारायण बाबा इंटर कालेज व श्री प्रेम बहादुर सिंह इंटर कालेज खालिसपुर, ग्राम्य विद्यापीठ इंटर कालेज गरखड़ा, श्री देवमूर्ति शर्मा इंटर कॉलेज दबेथुवा में बुधवार को दूसरे पाली में इंटरमीडिएट के अंग्रेजी विषय की होने वाली परीक्षा निरस्त होने से सेंटर पर पहुचे परीक्षार्थियों में आक्रोश दिखा। हंगामे की स्थिति देख हर जगह केंद्र व्यवस्थापको ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस बल ने हंगामा कर रहे परीक्षार्थीयो को शांत कराया। वही एसडीएम पिंडरा राजीव कुमार राय पिंडरा , खालिसपुर सेंटर पहुचे और केंद्र व्यवस्थापको को निर्देश दिया कि किसी भी हाल में पेपर सील नही खुलेंगे। वही छात्रों को समझा कर बुझाकर वापस किया। दबेथुवा के केंद्र व्यवस्थापक विद्यासागर राय तथा पिंडरा के रामाश्रय सिंह ने बताया कि जिला विद्यालय निरीक्षक के निर्देश पर पेपर सील नही खोला गया है और परीक्षार्थियों को समझा बुझाकर शांत करा कर वापस भेज दिया गया।

Share this news