विधवा के जमीन पर दबंगो ने ट्रैक्टर चलवाया, मुकदमा दर्ज


पिंडरा। सिंधोरा थाना क्षेत्र के बुची गांव में दबंग पट्टीदारों द्वारा विधवा की जमीन को हड़पने की नीयत से जबरन खड़ी फसल को ट्रैक्टर से जुताई करा दी, वही विरोध करने पर विधवा के परिजनों को मारा पीटा। पुलिस ने घटना की रपट सोमवार को सायंकाल में दर्ज की।
पुलिस को दिए तहरीर में बुची गांव की विधवा इंद्रावती देवी ने आरोप लगाया कि उसे रजिस्टर्ड दानपत्र द्वारा जमीन मिली है और उसपर जुताई बुवाई करती है। पट्टीदार उसे हड़पने का नियत से कभी पशु छोड़ देते हैं तो कभी जुताई करा देते हैं। गत 22 मार्च को शाम को भी दबंग पट्टीदारों ने ट्रैक्टर से खड़ी फसल की जुताई करा दी। विरोध करने पर उसे और उसके पुत्र अनिल व पोती अंजलि को मारा पीटा। पीड़िता ने बताया कि 23 मार्च को तहरीर दी तो मेडिकल के बाद रिपोर्ट दर्ज करने की बात कह लौटा दिया गया। जब मेडिकल के बाद थाने पहुची तो क्षेत्रीय दरोगा द्वारा उनके प्रभाव में लौटा दी। भागदौड़ के बाद 28 मार्च को शाम में आरोपित राजेन्द्र मिश्र, अमित मिश्रा,अनुराग मिश्र नीरज मिश्रा व ट्रैक्टर चालक निवासी रामनगर गजेंद्रा सुनील पटेल के खिलाफ 147, 323,504, 506 व 427 के तहत मुकदमा दर्ज किया ।

Share this news