एक पखवाड़े बाद भी नही हुई जलापूर्ति बहाल,ग्रामीणों में आक्रोश


पिंडरा। पिंडरा विकास खण्ड के थानारामपुर स्थित पेयजल नलकूप से गत 15 दिनों से जलापूर्ति ठप होने से नाराज ग्रामीण उपभोक्ताओं ने जलनिगम के अधिकारियों के खिलाफ आक्रोश जताया और धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी।
बताते हैं कि दो हफ्ते पूर्व शनिवार से मोटर में आई खराबी के कारण ठप पड़े जलापूर्ति को चालू कराने के लिए जलनिगम के अधिकारियों के साथ क्षेत्रीय विधायक के प्रतिनिधियों को ग्रामीणों ने सूचना दिया। लेकिन 14 दिन बाद भी न तो मोटर बना न ही जलापूर्ति बहाल हुई। यही नहीं सम्बंधित ए ई व जेई के साथ ठीकेदार ने मोबाइल बन्द रहा। बताते हैं कि एक हफ्ते पूर्व मोटर भी लेकर गए लेकिन वापस नही लौटे। जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने अधिकारियों के प्रति आक्रोश दिखा। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि अबिलम्ब जलापूर्ति बहाल नही हुई तो ग्रामीण धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे। बताते चलें कि ग्रामीणों के मुताबिक मोटर ठीक करने के नाम पर उखाड़ ले गये लेकिन एक हफ्ते बाद भी नही लौटे। ग्रामीण डॉ शशिकांत सिंह, गिरीश सिंह, संजय सिंह, छेदी पांडेय, दिनेश पांडेय विवेक गुप्ता, निशल गुप्ता ने कहाकि भीषण गर्मी में हजारों लोग शुद्ध पेयजल के लिए परेशान है लेकिन कोई सुनवाई नही हुई। हैण्डपम्पों और समरसेबल पम्पों से पानी के लिए लाइन लगाने को मजबूर हैं। वही इस बाबत अधिशासी अभियंता ने बताया कि शनिवार तक मोटर लगा दी जाएगी।

Share this news