थाना गांव में मनाया गया पोषण पखवाड़ा


पिंडरा।
पोषण पखवाड़ा स्वस्थ्य बालक बालिका स्पर्धा अभियान के तहत प्राथमिक विद्यालय थाना में 0-5 वर्ष के बच्चों का तीन पैरामीटर के आधार पर बच्चों का मैपिंग किया गया । मैपिंग के बाद पोषण ट्रैकर में दर्ज करने पर स्वस्थ्य बच्चों का ई प्रमाण पत्र जारी किया गया । वही अस्वस्थ बालक बाल विकास विभाग के निगरानी में होंगे। पूर्ण स्वस्थ होने पर उन्हें भी प्रमाण पत्र देने की प्रक्रिया पूर्ण होगी। इस तरह प्रत्येक गांव के 0-5 वर्ष के बच्चों का स्वास्थ्य कार्ड बनेगा। उसी में उक्त कार्यक्रम हुए। जिसमे पोषण पखवाड़ा के तहत माताओ को अपने बच्चे के स्वस्थ्य रखने के बाबत विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम में मानवाधिकार जननिगरानी समिति/जनमित्र न्यास कार्यकर्ता संजय राजभर, विनोद कुमार और गीता मौर्या( एएनएम) आंगनवाड़ी कार्यकर्ती बिन्दु देवी, सरिता देवी,कुसुम देवी,सहायिका शांति देवी व हीरावती देवी सहित समुदाय की दर्ज़नो किशोरियों व महिलाओं ने भाग लिया।

Share this news