संघ प्रमुख मोहन भागवत 23 मार्च को पांच दिवसीय प्रवास पर आएंगे वाराणसी

वाराणसी। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत पांच दिवसीय प्रवास पर 23 मार्च को वाराणसी आ रहे हैं। बुधवार को अपने संभावति आगमन पर वे काशी प्रांत के स्वयंसेवकों व अनुषांगिक संगठनों के साथ संवाद करेंगे। अंतिम दिन बीएचयू के स्वतंत्रता भवन में संघ प्रमुख काशी प्रांत के सभी सदस्यों को संबोधित करेंगे।

संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में शंकराचार्य वांगमय परिषद (वेदांत भारती) की ओर से आयोजित सौंदर्य लहरी कार्यक्रम में भी संघ प्रमुख शिरकत करेंगे।

पांच दिन के काशी प्रवास पर संघ प्रमुख मोहन भागवत संगठनात्मक बैठक, कुटुंब प्रबोधन, सामाजिक समरस्ता और पार्यावरण जैसे विषयों पर चर्चा करेंगे। बीएचयू के स्वतंत्रता भवन में आयोजित कार्यक्रम में संघ के स्वयंसेवकों के साथ काशी के धर्माचार्य, छात्र संगठनों से जुड़े युवा भी सम्मिलित होंगे। लंका स्थित विश्व संवाद केंद्र या फिर महमूरगंज स्थित संघ कार्यालय में प्रवास के लिए तैयारी हो रही है। उनके 23 मार्च को गाजीपुर भ्रमण के बाद देर शाम काशी पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है।

Share this news