होलिका दहन करने के बाद ग्रामीणों ने हाथ जोर कि पूजा होलिका का विशेष महत्व

पिंडरा . भानपुर में छोटी होली को होलिका दहन किया जाता है। बता दें कि पुरानों में होलिका दहन की पूजा का विशेष महत्व बताया गया है। मान्यता है कि होलिका दहन की पूजा करने से होलिका की अग्नि में सभी दुख जलकर खत्म हो जाते हैं। इस साल भद्रा के चलते होलिका दहन के शुभ मुहूर्त को लेकर सभी लोगों में असमंजस की स्थिति रही हैं वहा मोजूद राजेश सिंह, नन्हे सिंह, बब्लू मास्टर, हिरा सिंह, विवेक सिंह रिंकू, अश्वनी सिंह, चंपक सिंह, प्रांजल सिंह, सुभम सिंह, और ग्रामीण रहे मोजूद

Share this news