राज्यस्तरीय टीम ने किया वर्चुअल सत्यापन, दिए निर्देश


पिंडरा। पिंडरा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का बुधवार को कायाकल्प के तहत हुए कार्य का कायाकल्प एवार्ड योजना अंतर्गत राज्यस्तरीय टीम द्वारा वर्चुअल सत्यापन किया गया। सुबह साढ़े 11 बजे से 2 घण्टे तक लखनऊ से चले सत्यापन कार्य का निरीक्षण डॉ रंजन कुमार व डॉ मिथलेश रस्तोगी की टीम ने किया। इस दौरान उन्होंने स्टोर रूम, ओपीडी, ऑपरेशन रूम, प्रसव कक्ष, बेड, स्ट्रेचर, व्हील चेयर तक को देखा और कई जगह कमिया मिलने पर उसे दूर करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान स्टॉप के साथ हो रहे व्यवहार के बाबत जानकारी ली। परिसर में बने गार्डेन में औषधि पौधे को लगाने के साथ स्ट्रेचर व व्हील चेयर के स्थान को चिन्हित करने के लिए नेम प्लेट लगाने का निर्देश दिया। निरीक्षण टीम ने साफ सफाई पर शाबाशी दी। टीम ने एक एक स्वास्थ्यकर्मियो से बात की।इस दौरान डिविजिनल क्वालिटी कंसल्टेंट डॉ आर पी सोलंकी, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ संतोष सिंह, ब्लॉक क्वार्डिनेटर रीना कोरौसिया समेत अनेक चिकित्सा कर्मी उपस्थित रहे ।

Share this news