जरूरत मंद लडकियो और महिलाओ को साड़ी वितरण


वाराणसी आज 16 मार्च को पिशाच मोचन कामायनी कॉलोनी स्थित पार्क में वूमेंस स्पिरिट क्रिएशन सोसाइटी एवम ओसम क्लब द्वारा होली सेलिब्रेशन का कार्यक्रम कराया गया इस कार्यक्रम में जरूरतमंद लडकियो और विधवा महिलाओ मे साड़ी, सूट , दिए गए और सभी महिलाओं को जय श्री माता जी का मेडिटेशन पूजा जायसवाल जी के द्वारा कराया गया सभी को अबीर गुलाल लगा कर खाने की सामग्री भी दी गई और होली गीत गा कर होली की खुशियां सभी महिलाओं मैं बाटी गई साथ ही बहुत सी महिलाओ को नारी शक्ति सम्मान दिया गया जिसमें डूडा ऑफिसर जया सिंह ,पुलिस डिपार्टमेंट से नीलम सिंह ,श्यामा जी ,रंजना ,संगीता, प्रमिला ,जी को भी और सामाजिक संस्था सुनीता सोनी ,हर्षा केशेरवानी ,रश्मि रॉय ,अनुपमा राय जी ,सरिता बरनवाल, एडवोकेट नाजिया जी ,अंकिता जेटली ,अर्चना पाण्डे,आरती शर्मा , सौरभ अग्रवाल ,मीना चौबे डॉक्टर माधुरी , खुशबू जायसवाल आदि महिलाओ को मुख्य अतिथि श्रीमती अंजु श्रीवास्तव समाज सेविका और सोनी जायसवाल अध्यक्ष वूमेंस स्पिरिट क्रिएशन सोसाइटी द्वारा सम्मानित किया गया साथ ही सभी महिलाओं को सरकार द्वारा सुविधा और योजना की जानकारी डूडा ऑफिसर जया सिंह और सोनी जायसवाल जी के द्वारा सभी महिलाओं को दिया गया जिससे उनका सुधार हो सके और योजना का लाभ उठा कर अपना जीवन यापन कर सके इस मैं महिलाओ को पेंशन ,लोन, विधवा पेंशन ,घरेलू उद्योग बच्चो की शादी और दिव्यांग बन्धु के लिए सुलभ योजना एवम आवास लोन आदि के बारे मैं जानकारी दी गई ताकि सभी इसका लाभ उठा सके कार्यक्रम को सफल बनाने में सोसाइटी और क्लब की सदस्यों सौरभ अग्रवाल , खुशी वर्मा , आरती मल्होत्रा , शैली मखेजा,स्वाति जायसवाल, रजनी जायसवाल ,अनुपमा जायसवाल सेक्रेटरी ,कविता जायसवाल कोषाध्यच ,नीलू रुपानी सास्कृतिक प्रोग्राम हेड ,अनिता सिंह, सहित श्रीमती अंजु श्रीवास्तव जी, रीना शेवारमनी जी के आलावा उपाध्यक्ष वंदना जायसवाल जी का बहुत बड़ा योगदान रहा कार्यक्रम का आयोजन वंदना जायसवाल नीतू गुप्ता अनुपमा जायसवाल और सोनी जायसवाल जी के द्वारा कराया गया
सोनी जायसवाल अध्यक्ष जी ने सभी का आभार वयक्त करते हुए होली की मिठाइयां खिला कर सबसे खुशियां बांटा और सभी मैं जागरूकता, एक जुटता ,उत्साह का संचार कर सबको प्रेम के धागों मैं पिरो कर एकता की मिशाल दिया और बोला नारी शक्ति एक जुट होकर हर समस्या का समाधान करते हुए खुद को और समाज को आगे बड़ा कर अपना और काशी का और भारत का नाम रोशन कर सकती है और सभी हिंदू, मुस्लिम, सिख ,ईसाई महिलाओ के साथ मिलकर कर कार्य कर समाज में प्रेम का भाव समर्पण विश्वास बिखेरेंगी और सभी मिलकर वन्देमातरम और जय हिंद जय भारत का नारा लगा कर प्यार का परचम लहराया

Share this news