गड़बड़ी फैलाने वाले होंगे सलाखों के पीछे –एसडीएम


पिंडरा। एसडीएम पिंडरा राजीव कुमार राय ने होली व शबेबरात का पर्व दोनों परम्परा पर आधारित त्योहार है। समाज के सभी तबको को सौहार्दपूर्ण वातावरण में अपने अपने परम्परा अनुसार मनाने की आजादी है लेकिन यह आजादी किसी के लिए खलल न पैदा करे। इसका सभी को ख्याल रखना होगा। वही क्षेत्र में अवैध शराब व मादक पदार्थो की विक्री हुई तो हल्का दरोगा व बीट के पुलिस कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होगा।
एसडीएम मंगलवार को अपराह्न में होली व शबे बारात के मद्देनजर फूलपुर थाना परिसर में आयोजित पीस कमेटी की बैठक में कही। उन्होंने कहाकि एक साथ दो पर्व पड़ रहा है।इसलिए पुलिस प्रशासन की जिम्मेदारी काफी बढ़ गई है।मिश्रीत आबादी में किसी भी तरह की कोई हलचल हो तो सूचना दे। सीओ अभिषेक पांडेय ने कहाकि होली व शबे बारात पर अशान्ति फैलाने वाले सीधे जेल जाएगे। सीओ ने होली व सब्बेरात पर्व को आपसी भाईचारा के साथ शांति व सौहार्द पूर्वक मनाए जाने की अपील की है। संचालन थाना प्रभारी मुन्नाराम ने किया।इस दौरान ग्रामप्रधान रामजग पटेल, राजकुमार राजभर, नंदलाल जायसवाल, जेपी पाल, रविन्द्र यादव, अमन वर्मा समेत गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Share this news