पिंडरा विस् अपने घर जैसा है–कृष्णा पटेल


पिंडरा। अपना दल कमेरवादी की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल ने कहाकि पिंडरा विस् में आयातित बाहरी प्रत्यशियों तथा एक सामान्य कार्यकर्ता के बीच लड़ाई है। निर्णय आपको लेना है कि जनता के बीच का विधायक हो या बाहरी। पिंडरा मेरे लिए घर जैसा। उक्त बातें मंगलवार को घोघरी, मरूई और पतिराजपुर में नुक्कड़ जनसभा और खालिसपुर, फूलपुर , पिंडरा व मानापुर में रोड शो के दौरान कही। उन्होंने कहाकि पिंडरा की धरती मेरे पति की कर्मस्थली रही है। जब वह चुनाव लड़े थे तो मैं घर घर जाकर वोट मांगे थे। इसलिए मैं एक एक गांव से परिचित हु। उन्होंने गठबंधन को जीत दिलाकर क्षेत्र के एक कार्यकर्ता को सदन में भेजने का कार्य करें। उन्होंने कहाकि यहाँ की जनता का आशीर्वाद हमेशा मेरे परिवार व पति स्व0 सोनेलाल पटेल के प्रति रही। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रदेश में गठबंधन की सरकार बन रही है। इसलिए एक कार्यकर्ता को सदन में भेजे और विकास के साथ बेरोजगारी दूर करने में योगदान दे। इस दौरान प्रत्याशी राजेश पटेल ने हाथ जोड़कर जनता का समर्थन मांगा। संचालन डॉ वंशलाल पटेल, डॉ रमेश पटेल ने किया। इस दौरान प्रदेश सचिव गगन प्रकाश यादव, सपा विस् अध्यक्ष ऊदल पटेल, अद के विस् अध्यक्ष विनोद पटेल, मोहन पटेल, केशव राजभर, राजनाथ राजभर समेत अनेक सैकड़ो कार्यकर्ता रहे।

Share this news