तमंचा, बाइक मूर्ति के साथ पुलिस ने दो बदमाशों को किया गिरफ्तार, भेजा जेल


पिंडरा। फूलपुर पुलिस ने बुधवार को सुबह खालिसपुर तिराहे से एक बाइक से जा रहे दो बदमाशों को धर दबोचा। उनके पास से एक देसी तमंचा व एक पीली धातु की मूर्ति बरामद की। फूलपुर इंस्पेक्टर मुन्ना राम ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र के चौकी इंचार्ज राधेश्याम हमराही सिपाहियों के साथ खालिसपुर तिराहे पर विधानसभा चुनाव को लेकर चेकिंग कर रहे थे तभी सिंधोरा की तरफ से एक बाइक पर बैठे दो लोग आते दिखे । नजदीक आने पर पुलिस को देख कर वापस लौटने लगे जिस पर सिपाहियों ने दौड़ाकर धर दबोचा। बाइक के पीछे बैठे युवक धनंजय उर्फ सिंटू सिंह निवासी रेहटी थाना जलालपुर जौनपुर के पास से कमर में खोसे लोडेड 315 बोर का तमंचा बरामद किया। वही बाइक चला रहे युवक रतन कुमार वर्मा निवासी मरूई सिंधोरा की तलाशी ली तो उसके पैंट की जेब से एक पीले धातु की भगवान शंकर की मूर्ति मिली। उसने बताया कि वह इसे 10 फीसदी सोना होने का दावा कर लोगों को बेचता है। गत 9 फरवरी को कुवार फूलपुर निवासी पंचदेव सेठ को भी इसी तरह एक मूर्ति 4 लाख में झांसा देकर बेची थी । आज भी फूलपुर में इसे बेचने जा रहा था वहीं पुलिस ने जब बाइक के बाबत पूछा तो उसने बताया कि वह उसे कचहरी से चुराने के बाद नंबर प्लेट बदलकर चल रहा था। पुलिस ने जो जब बाइक के बारे में जानकारी की तो वह संतोष त्रिपाठी निवासी नवापुरा हनुमान पाठक थाना आदमपुर के नाम से पंजीकृत मिली । पुलिस ने गिरफ्तार युवकों 3/25 आर्म्स एक्ट तथा धारा 41, 411 व 473 के तहत जेल भेज दिया।

Share this news