चुनाव से जुड़े अधिकारी बिना पक्षपात करे कार्य–आरओ


पिंडरा। तहसील पिंडरा में शनिवार को आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जोनल मजिस्ट्रेट व सेक्टर मजिस्ट्रेट की बैठक हुई। जिसमें निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन करने तथा बिना किसी पक्षपात के कार्य करने की नसीहत दी गई। आरओ पिंडरा राजीव कुमार राय की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पिंडरा विस् क्षेत्र तैनात एक दर्जन जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट को सम्बोधित करते हुए कहा कि शांतिपूर्ण ढंग से निष्पक्ष होकर चुनाव प्रकिया को पूर्ण कराने की जिम्मेदारी हम सबकी है। इसमें बिना किसी भेदभाव के जिम्मेदारी को निर्वहन करना है। क्षेत्र के हर गतिविधियों के साथ बूथ की स्थिति पर नजर रखनी है। बूथ अपडेट हो। जहाँ भी कोई कमी मिले तुरन्त अधिकारियों को सूचित करें। सभी सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट ईवीएम मशीन के जानकारी से अपडेट हो। इसके पूर्व एफएसटी व वीएसटी तथा एसएसटी टीम की बैठक हुई। जिसमें आरओ पिंडरा ने कहाकि किसी भी तरह की संदिग्ध सूचना या बरामदगी होने पर तुरन्त आरओ और क्षेत्रीय पुलिस अधिकारी को सूचित करें। जिससे किसी तरह की उपापोह की स्थिति से बचा जा सके। जांच कर संदिग्ध लोगों की करनी है। चाहे वह प्रत्याशी ही क्यों ना हो। इस दौरान आरओ ने सभी को आचार संहिता के नियमो का पाठ पढ़ाया। उन्होंने टीम के चेकिंग, बरामदगी कार्रवाई के साथ वीडियो रिकॉर्डिंग करने के तरीके पर प्रकाश डाला।

Share this news