मतदातों को जागरूक करने के लिए चला अभियान, नुक्कड़ नाटक व लगी चौपाल

पिंडरा। आगामी विधान सभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मंगलवार को स्वीप-2022 (सिस्टमेटिक वोटर्स एडुकेशन एंड एलेक्ट्रोरल पार्टिसिपेशन) के तहत ब्लॉक संसाधन केंद्र पिण्डरा पर मतदाता जागरूकता हेतु अध्यापक -अध्यापिकाओं द्वारा नुक्कड़ नाटक, लोकगीत व चौपाल का आयोजन हुआ। शालिनी सिंह, ममता व शरद कुमार द्वारा मतदाता जागरूकता गीत तथा अंशू नेहा द्वारा समूह गान, मनोरमा शालिनी, संगीता, गुंजन, रेखा,प्रियंका, द्वारा मतदाता जागरूकता नाटक की प्रस्तुति की। कृष्णा, प्रियंका अनुकृति, स्मृति, अंकिता के सम्यक प्रयास से श्रेष्ठ कार्टून ,व मॉडल बनाया गया।
इस दौरान स्वीप का सेल्फी पॉइंट सभी के लिए आकर्षण का केंद्र रहा। बीईओ मंगरु राम ने सभी को शत प्रतिशत सुनिश्चित करने व कराने में का आह्वान किया। गत चुनावों में जिन बूथों पर कम वोटिंग प्रतिशत रहा वहां विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पर बल दिया। संचालन अखिलेश मिश्र व डॉ कुँवर पंकज सिंह ने किया। इस दौरान ब्लॉक के नोडल प्रभारी अखिलेश कुमार मिश्रा, प्रमोद कुमार सिंह,शेषनाथ वर्मा अरुण चौधरी व राजेश मौर्या कैलाश नाथ यादव, कमलकांत पाण्डे,राजेश सिंह, जितेंद्र,आनंद,नितेन्द्र सहित सैकड़ों शिक्षक व ग्रामीण उपस्थित रहे।

Share this news