चार रंग ही बच्चो के सर्वांगीण विकास का आधार


पिंडरा। चार रंग बच्चो के खुश रखने के लिए जितने आवश्यक है उतने उनके जीवन को खुशहाल रखने के लिए जरूरी है। चार रंगों के खाद्य पदार्थों का प्रयोग करने से ही शिशुओं का जीवन रंगों से भर जाएगा। उक्त बातें मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय जमापुर के प्रांगण में स्थित आंगनवाड़ी केंद्र पर बाल विकास विभाग द्वारा अन्नप्रासन के दौरान उपस्थित शिशुओं के माताओ को नवजात शिशुओं के पालन पोषण के बाबत जानकारी देते हुए सुपरवाइजर शीला यादव ने कही। उन्होंने कहाकि हरा, पिला, सफेद व नीले रंग के खाद्य पदार्थों जैसे दूध, दाल, फल व सब्जियों का प्रयोग कर उनके जीवन को समृद्ध किया जा सकता है। उससे उनका सर्वांगीण विकास होगा। उन्होंने कहा कि 2 वर्षो तक बच्चो को माँ का दूध पिलाना चाहिए। इस दौरान ग्राम प्रधान विनोद पटेल, आंगनवाड़ी कार्यकर्ती रागिनी सिंह, रीता पटेल, सरिता पटेल, चन्दा, मनीषा, ममता व अंजू देवी समेत अनेक महिलाएं उपस्थित रही।

Share this news