राजद्रोह के मुकदमे पर बोले अजय राय- निराधार और झूठे आरोप लगाए गए, हार के डर से सत्ताधारी दल के दबाव में दर्ज किया गया है मामला

वाराणसी। प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी पर विवादित बयान देने के मामले में पिण्डरा विधानसभा उम्मीदवार, पूर्व विधायक व वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजय राय के खिलाफ शनिवार को फूलपुर थाने में राजद्रोह का मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसे लेकर आज अजय राय ने कहा है कि उनपर निराधार, भ्रमात्मक व झूठे आरोप लगाए गए है। यह मुकदमा चुनावी हार के अंदेशे से डरे सत्ता दल के दबाव में राजनीतिक विद्वेषवश, धौंस बनाने की कार्रवाई है। ऐसे हालातों में अतीत के एक चुनाव में भी एक सत्तारूढ़ दल के दबाव में मुकदमा मेरे पर बनाया गया, पर  कानून की अदालत और जनता की अदालत दोनों में खारिज हुआ था। इस बार भी दोनों अदालतों में खारिज होगा।अजय राय ने मुकदमे की खबर पर आगे कहा कि प्रशासन दबाव में है। वह जो भी कार्रवाई करे, मेरी ओर से स्वागत और सहयोग होगा, क्योंकि मैंने न कुछ ग़लत किया और न कहा है।  मुझे विश्वास भी है कि आरोप कानून व जनता की अदालत में नहीं टिकेंगे। मुझ पर आरोप है कि मैंने 7 मार्च को के पीएम मोदी व सीएम योगी जी को ‘खन कर गाड़ देने’ की बात नहीं कही। मैं उनके प्रति निजी तौर पर सम्मान रखता हूं और किसी को शारीरिक रूप से  गाड़ने की बात मैंने नहीं की।उन्होने सफाई देते हुए आगे कहा कि गांव की चौपाल में महिलाओं ने नहीं गलने वाले शीशा, कंकड़ मिले  खराब नमक मोदी जी और योगी जी की फोटो लगे पैकेट में सरकारी गल्ले की दुकान से बेचे जाने की शिकायत की थी। उस पर मैंने कहा था कि उनकी फोटो सहित उस नमक को सात तारीख को जमींदोज कर देना, खन कर गाड़ देना। मतदान की 7 तारीख के उल्लेख के साथ कही गई बात धमकी नहीं, वोट की ताकत से ज़बाब देने की लाक्षणिक कहावत का कथन मात्र था। दुर्भावना की मंशा होती तो मतदान तिथि का उल्लेख नहींउन्होंने आगे कहा कि अन्य सभाओं में भी नमक की शिकायत ग्रामीणों ने की और मैंने वोट की ताकत से ज़बाब देने की बात कही है। बड़े बड़े तीखे बोल के अभ्यस्त बीजेपी नेता सत्ता की धौंस में मुकदमे कराकर गैर राजनीतिक दबाव बनाने की कोशिशों से बाज आयें। इससे मैं डरता नहीं हूं और जन हित के सरोकारों को उठाता ही रहूंगा। मुकदमा कायम कराकर अनभिज्ञ शेष समाज को भी यह संज्ञान करा दिया गया गया कि जनता को प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के चित्र लगे पैकेट में कैसा घातक नमक आम जनता को खिलाया जा रहा है।

Share this news