वरिष्ठ व दिव्यांग डाक मतपत्र से डालेंगे वोट-एसडीएम


अनुपस्थिति सीडीपीओ व बीएलओ को नोटिस जारी।
पिंडरा। आगामी विस् चुनाव को देखते हुए बुधवार को तहसील सभागार में पिंडरा विस् क्षेत्र के बीएलओ व सुपरवाइजर की समीक्षा बैठक हुई। जिसमे वरिष्ठ नागरिक या दिव्यांग व्यक्तियों को घर से वोट डालने के लिए फॉर्म 12 डी का वितरण किया गया। वही बैठक में अनुपस्थित सीडीपीओ को कारण बताओ नोटिस जारी की गई। पिंडरा विस् क्षेत्र के रिटर्निग ऑफिसर/ एसडीएम राजीव कुमार राय की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में अब तक विस् के 432 बीएलओ व 44 सुपरवाइजरो के कार्यो की समीक्षा करने के साथ उन्हें चुनाव आयोग के नए निर्देशो से अवगत कराने के साथ बीएलओ को निष्पक्ष होकर कार्य करने की नसीहत दी गई। वही आयोग के निर्देश पर 80 वर्ष से ऊपर के वरिष्ठ व दिव्यांग ब्यक्तियों को घर से मत डालने के लिए डाक मतपत्र के द्वारा वोट देने के बाबत विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि बीएलओ अपने क्षेत्र के उक्त व्यक्तियों को चिन्हित करते फॉर्म भरवाने के साथ फॉर्म का वितरण किया। बीएलओ को निर्देश दिया गया कि तय समय सीमा में उक्त फ़ॉर्म को भर कर जमा करें। वही समीक्षा बैठक में एसडीएम द्वारा अनुपस्थित सीडीपीओ वीके उपाध्याय व एक दर्जन बीएलओ को कारण बताओ नोटिस जारी की गई। बैठक में प्रशिक्षु एसडीएम/ बीडीओ शैलेन्द्र कुमार वर्मा, एआरओ रामनाथ , मंगरुराम, क्षमाशंकर पांडेय समेत अनेक सुपरवाइजर उपस्थित रहे।

Share this news