शराब के दुकानों की चेकिंग के साथ वाहनों से उतरी काली फ़िल्म

पिंडरा। विधान सभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस प्रशासन की नजर सबसे अधिक अराजक तत्वों को लेकर सक्रिय है। इसके लिए चार पहिया व दो पहिया वाहनों के साथ सरकारी देशी व अंग्रेजी शराब के दुकानों की जांच जोरो पर चल रही है। सोमवार को पिंडरा बाजार में ही विधायक रोड पर स्थित तीन शराब के दुकानों की सघन चेकिंग तहसीलदार न्यायिक रामनाथ व आबकारी निरीक्षक रमेश यादव की संयुक्त टीम द्वारा की गई। इस दौरान सूचना बोर्ड जिसमे कंट्रोल रूम नम्बर, व्हाट्सएप नम्बर समेत अनेक सूचनाएं अंकित न होने पर फटकार लगाई वही सूचना बोर्ड को अपडेट करने का निर्देश दिया। सेल्समैन को हिदायत दी गई समय सीमा के अंदर ही दुकाने खोली जाय और किसी को भी लिमिट से अधिक शराब की बिक्री न की जाय। यही नही, यदि कोई ले रहा उसका डिटेल जरूर रखे और सूचना दे। इस दौरान स्टॉक रजिस्टर के साथ कैमरे की चेकिंग की गई जो सही मिला। वही दुकानों के चेकिंग से वहाँ अफरा तफरी मच गई। वही अपराह्न में फूलपुर पुलिस ने एक दर्जन चार पहिया वाहनों से झंडा उतरवाने के साथ काली फ़िल्म उतरवाई। जिसकी लेकर किचकिच भी हुई लेकिन पुलिस के आगे उनकी एक न चली।

Share this news