नए भवन में बैठने को लेकर वकील हुए आमने सामने

घण्टो किचकिच के बाद हुआ निर्णय। पिंडरा। पिंडरा तहसील परिसर में डेढ़ करोड़ की अधिक लागत से बना दो मंजिला भवन में वकील बैठने के लिए शनिवार को बवाल खड़ा कर दिए।जिससे घण्टो तक वकीलो में किचकिच होती रही। बाद समिति के हस्तक्षेप पर मामला शांत हुआ। बताते चलें कि चार दिन पूर्व पूजन पाठ के बाद उसमें आवंटन करने की बारी आई तो जगह से ज्यादा आवेदन आ गए। जिसमे कुछ वकील बाहरी थे। जिसको लेकर स्थानीय वकीलो में नाराजगी दिखी। उनका आरोप था कि जो कभी यहाँ बैठा भी नही उसे आवंटित किया जा रहा है। आपत्तियों के निस्तारण के लिए शनिवार को दोपहर में फिर वकीलो द्वारा बनी समिति की बैठक हुई। बैठक के दौरान कुछ वकीलो के पहुच जाने पर मामला गरम हो गया। जिसपर बार अध्यक्ष मनोज शुक्ला ने उन्हें समझा बुझाकर शांत कराया। उसके बाद किसी तरह अपराह्न में आवंटन प्रक्रिया पूर्ण हुई। लेकिन उसको लेकर कुछ वकीलो में रोष दिखा। वही आवंटन के दौरान बार महामंत्री जयचन्द कुमार, पूर्व बार अध्यक्ष अशोक पांडेय,पंधारी यादव, प्रितराज माथुर, श्यामशंकर सिंह, बच्चालाल यादव , कौशलेंद्र मिश्रा ,श्याममोहन उपाध्याय समेत अनेक वकील रहे।

Share this news