रजिस्ट्रेशन कराकर लाभ उठा सकते है उद्यमी

पिंडरा। यूपीसीडा के तत्वावधान में शुक्रवार को करखियाव स्थित एग्रो पार्क इंडस्ट्रीज वेलफेयर सोसायटी के बैनर तले एक कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें अनुरक्षण राशि की बकाया राशि के भुगतान के लिए शासन स्तर पर शुरू की गई एक मुश्त समाधान योजना (ओटीएस) पर विस्तृत जानकारी उद्यमियों को दी गई। इस बाबत कैम्प को सम्बोधित करते हुए क्षेत्रीय प्रबंधक यूपीसीडा के आशीष नाथ ने बताया कि एग्रो पार्क में स्थापित उद्यमियों के लंबे समय से की जा रही मांग को शासन स्तर पर संज्ञान में लेते हुए अब उद्यमियों को अनुरक्षण राशि जमा करने के लिए ओटीएस के तहत लाभ मिलेगा जिसके तहत ब्याज पर 50 फीसदी का छूट दिया जाएगा। जो उद्यमी लाभ उठाना चाहते है वह अपना रजिस्ट्रेशन कराने के साथ छूट का लाभ उठा सकते हैं यह व्यवस्था केवल 20 फरवरी तक रहेगी। कैम्प के दौरान यूपीसीडा के क्षेत्रीय उपप्रबंधक आर के ओझा, एग्रो पार्क एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज मद्धेशिया, संरक्षक संतोष जायसवाल,कमल अग्रवाल, शुभम अग्रवाल,आनंद जायसवाल, अनिल सिंह, सौरभ सिंह, नितेश जायसवाल, मनोज गुप्ता, शुभम गुप्ता समेत अनेक उद्यमी रहे।

Share this news