शिक्षाविद व कवि रहे बाबू चन्द्रमा सिंह की पुण्यतिथि मनी

पिंडरा। क्षेत्र के कैथौली स्थित मां शारदा महिला महाविद्यालय में सोमवार को प्रमुख शिक्षाविद कवि एवं उड़िया बाबा विद्यालय समूह के संस्थापक एवं समकालीन कई विद्यालयों के प्रबंधन में सहयोगी रहे स्वर्गीय बाबू चंद्रमा जी की पुण्यतिथि मनाई गई । इस अवसर पर उनके व्यक्तित्व और कृतित्व को याद किया गया। छात्राओं ने उनके कविता संग्रह बाहों पर आकाश, पीलाबल्ब एक आदमी, संगिने नहाती है, सूरज पर रोशनी का हक है, पुस्तकों का काव्य पाठ किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण से किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पीपुल्स यूनियन फॉर सिविल लिबर्टीज के ज्वाइंट सेक्रेट्री रवि शुक्ला ने बाबू चंद्रमा सिंह को याद करते हुए कहा कि वे महिला शिक्षा के पक्षधर थे । उन्होंने हरहुआ में उड़िया बाबा इंटर कॉलेज, राजेश्वरी बालिका इंटर कॉलेज राजेश्वरी महिला महाविद्यालय की स्थापना की तथा उन्हीं के आशीर्वाद एवं प्रेरणा से मां शारदा महिला महाविद्यालय की स्थापना हुई । साथ ही उन्होंनेकहा कि बाबू चंद्रमा सिंह का मानना था कि जब एक महिला शिक्षित होती है तो पूरा परिवार शिक्षित होता है। अतिथियों का स्वागत श्रीमति राखी सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन विजयेंद्र नारायण सिंह ने किया। इस अवसर पर श्रीमती अनीता गुप्ता, डॉ भावना श्रीवास्तव, दिवाकर पांडे ,अवधेश सिंह, संजय कुमार शर्मा समेत अनेक विशिष्ट लोग उपस्थित रहे।

Share this news