स्वीप कार्यक्रम के तहत शिक्षको ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

पिंडरा। ब्लॉक संसाधन केंद्र मंगारी पर शनिवार को बेसिक शिक्षा विभाग पिंडरा के द्वारा स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया। अभियान को हरी झंडी दिखाकर खण्ड शिक्षा अधिकारी मंगरुराम ने रवाना किया। जो मंगारी बाजार से ब्लॉक मुख्यालय तक गया और लोगों को मतदान में बढ़चढ़ हिस्सा लेने की अपील की। इसके लिए शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए बीईओ ने कहाकि लोकतंत्र का महापर्व चुनाव होता है। इसलिए इस महा पूर्व में स्वयं व दूसरे को शामिल कर लोकतंत्र को मजबूत बनाये। और मतदान के लिए प्रेरित करे। इस दौरान विरेंद्र कुमार, अखिलेश मिश्रा, जितेंद्र सिंह, विपिन पांडेय, विनय सिंह, सुशील कुमार, रोहित कुमार, हर्षित त्रिपाठी समेत अनेक शिक्षकगण उपस्थित रहे।

#purvanchal_news #up_news #breaking_news #up_news_live #varanasi_news https://www.facebook.com/purvanchalnews.org https://www.instagram.com/purvanchalnewsorg/https://www.instagram.com/purvanchalnewsorg/ https://twitter.com/PurvanchalNewsthttps://twitter.com/PurvanchalNewst

Share this news