शिक्षिका के पॉजिटिव होने से मचा हड़कंप

पिंडरा। पिंडरा ब्लॉक के बीआरसी मंगारी पर शिक्षको के चल रहे चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के दौरान एक महिला प्रशिक्षार्थी के पॉजिटव होने से शिक्षकों में हड़कम्प मच गया। बताते चलें कि सोमवार से संख्या ज्ञान व उन्मुखीकरण के तहत हो रहे प्रशिक्षण के बीच दूसरे दिन प्राथमिक विद्यालय जमापुर की शिक्षिका सरिता देवी की ट्रेंनिग के बीच सर्दी जुकाम व बुखार तेज आने पर वह पीएचसी पिंडरा पहुची और जांच कराई तो कोरोना पॉजिटिव निकली। उसके बाद जब सूचना ट्रेंनिग सेंटर पर पहुची तो वहाँ शिक्षको में हड़कम्प मच गया। शिक्षको के बीच पहुचे खण्ड शिक्षा अधिकारी मंगरुराम ने शिक्षको को समझाने के साथ कमरे को सेनेटाइजर करवाया और तुरन्त प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ संतोष सिंह से बात की। जिसपर पीएचसी पर शिक्षको के टेस्ट कराने के लिए भेजने को कहा। वही महिला शिक्षिका के कोरोना पॉजिटिव आने पर दहशत की स्थिति बनी रही। बताते चलें कि प्रशिक्षण शुरू होने के पहले ही कोरोना काल को देखते हुए ऑनलाइन प्रशिक्षण कराने की मांग डीएम व बीएसए से की थी। लेकिन उनके मांगो को अनसुना कर दिया गया था।

#purvanchal_news #up_news #breaking_news #up_news_live #varanasi_news https://www.facebook.com/purvanchalnews.org https://www.instagram.com/purvanchalnewsorg/https://www.instagram.com/purvanchalnewsorg/ https://twitter.com/PurvanchalNewsthttps://twitter.com/PurvanchalNewst

Share this news